उत्तराखंड में लापता हुए दो ट्रेकर्स को बचाने में जुटी आईटीबीपी
नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बिरथी फॉल इलाके से दो लापता ट्रेकर्स को बचाने में लगी हुई है, अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी।
आईटीबीपी की 14वीं बटालियन के मुताबिक बचाव अभियान जारी है। सुरक्षा कर्मियों ने दो लापता युवकों को देखा और उन्हें पानी और भोजन मुहैया कराया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जल्द से जल्द बचाने के प्रयास जारी हैं।
बरेली से दोनों ट्रैकर खलिया टॉप ट्रेक पर गए थे, और मुनस्यारी के बिरथी फॉल के पास ऊंचाई पर फंस गए। उन्होंने किसी तरह मदद के लिए फोन किया, जिसके बाद उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई।
बरेली के अट्ठाईस वर्षीय विशाल गंगवार और 30 वर्षीय संतोष कुमार रविवार को खलिया टॉप ट्रेक के दौरान लापता हो गए थे।
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने कहा कि उनमें से एक की हालत निर्जलीकरण के कारण खराब थी। दोनों 48 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए थे और उनके पास भोजन और पानी की कमी थी। आईटीबीपी की टीम ने उन्हें भोजन और पीने का पानी मुहैया कराया।
आईटीबीपी की टीम ने एक बचाव हेलीकॉप्टर बुलाने की कोशिश की लेकिन तेज ढाल और जंगल और मौसम के खतरों ने एयरलिफ्ट को असंभव बना दिया। पांडे ने आगे कहा कि टीम भूमि मार्ग से ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया में है और बचाव अभियान अभी भी जारी है।
ट्रेक सात किलोमीटर लंबा है और खलिया टॉप 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ट्रेक मार्ग घने जंगल से घिरा है।
हिमालयी क्षेत्र में किसी भी आपदा या संकट के लिए पहली प्रतिक्रिया के रूप में, आईटीबीपी ने ट्रेकर्स को बचाने के लिए दो टीमें बनाईं थी। उन्हें मंगलवार शाम को एक टीम द्वारा देखा गया था। वे बिरथी फॉल क्षेत्र के पास पाए गए जो सामान्य ट्रेकिंग मार्ग से दूर है।
–आईएएनएस
एमएसबी/एएनएम