अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, मल्टीप्लेक्स में आखिर क्यों महंगे होते हैं पॉपकॉर्न ?

0

नई दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। समय-समय पर मल्टीप्लेक्सों में पॉपकॉर्न की बढ़ती कीमतों के चलते मूवी लवर्स की नाराजगी के बीच, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सिनेमाघरों में दिए जाने वाले पॉपकॉर्न की ऊंची कीमतों का एक अजीब कारण बताया।

क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एपिसोड 82 में होस्ट अमिताभ ने गुजरात के गोधरा के सेवक गोपालदास विट्ठलदास का हॉट सीट पर स्वागत किया। वह एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं।

1,000 रुपये के सवाल में उनसे पूछा गया: “इमेज में दिखाए गए खेतों में कौन सी फसल उगाई जा रही है?” दिए गए विकल्प थे- चावल, मक्का, आलू और सेब। सही उत्तर ‘मक्का’ था।

बिग बी ने कहा, ”आपने पॉपकॉर्न तो खाया ही होगा। क्या आपने पॉपकॉर्न खाया है? फूटने से पहले यह मक्का है।”

जवाब में कंटेस्टेंट ने कहा, ”मल्टीप्लेक्स भारी कीमतों पर पॉपकॉर्न बेचते हैं। यह महंगा है।”

यह सुनकर, 81 वर्षीय एक्टर ने शेयर किया, ”क्या मैं आपको कुछ बता सकता हूं, सर? यह एक आदत बन गई है। आप एक फिल्म देख रहे हैं और पॉपकॉर्न खा रहे हैं। ‘वाह!’ फिर आप दूसरा खा लें। यह चलता ही जाता है। यह ख़त्म नहीं होता।”

बिग बी ने कहा, ”इसी वजह से उन्होंने कीमत बढ़ा दी है। आपको उन्हें पहले से बताना होगा कि आपको कौन सा साइज चाहिए। आपको एक बड़ा टब भी मिलता है। यह लवर्स के लिए है। दोनों इस टब को बीच में रखते है और ऑफर करते रहें। दोनों एक ही टब में खाना खाते हैं और कई बार तो दोनों एक साथ पॉपकॉर्न उठाते हैं। यह हाथ पकड़ने का एक अच्छा बहाना है’।’

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ सोनी पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.