अर्जेटीना फुटबॉल टीम चीन की यात्रा चीन-अर्जेटीना मित्रता का प्रतिबिंब
बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। इधर कुछ दिनों से अर्जेटीना फुटबॉल टीम चीन की यात्रा पर है। टीम के सुपर स्टार मेसी और उन के साथियों को चीनी फुटबॉल प्रेमियों का उत्साहपूर्ण स्वागत मिला। 15 जून को अर्जेटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच पेइचिंग में एक फुटबॉल मैच खेला जाएगा। इस मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। मेसी और यह मैच देखना चीनी फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बहु-प्रतीक्षित बात है।
टीम के साथ यात्रा पर आए अर्जेटीना के एक संवाददाता ने बताया कि उन को चीनी फुटबॉल प्रेमियों के उत्साह के प्रति बड़ी हैरानी होती है। वास्तव में यह असामान्य है। चीनी लोग फुटबॉल को पसंद करते हैं। वे मेसी की फुटबॉल प्रतिभा और कभी भी हार न मानने वाली भावना के प्रशंसक हैं। उल्लेखनीय बात है कि पेइचिंग मेसी और अर्जेटीना टीम के लिए एक लकी स्थल भी है। वर्ष 2008 पेइचिंग ओलंपिक में मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेटीना टीम ने पेइचिंग में स्वर्ण पदक जीता था।
मेसी चीन में इतने लोकप्रिय क्यों हैं। इस के पीछे चीन और अर्जेटीना के बीच गहरी मित्रता है और दोनों देशों की जनता के दिल एक दूसरे से करीब है। अर्जेटीना लैटिन अमेरिका में एक बड़ा देश है, जो भौगोलिक दृष्टि से चीन से बहुत दूर है, पर एक चीनी कहावत में कहा जाता है कि जो समान अभिलाषा व रुचि रखते हैं, पहाड़ और समुद्र उन को अलग नहीं कर सकते। वर्ष 1972 में राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद विश्व में दो बड़े विकासशील देशों के नाते चीन और अर्जेटीना हमेशा राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की सुरक्षा में पारस्परिक समर्थन देते हैं और आर्थिक विकास तथा जनजीवन के सुधार में समान अनुसरण करते हैं। खासकर पिछले दस साल में दोनों देशों ने एक साथ बेल्ट एंड रोड निर्माण बढ़ाया और कोविड महामारी का मुकाबला किया। अब दोनों देश सर्वागीण रणनीतिक साझेदार हैं।
वर्ष 2022 कतर विश्व कप में खिताब जीतने के बाद यह अर्जेटीना टीम की पहली विदेशी यात्रा है। चीन को अपनी यात्रा का गंतव्य चुनना संयोग बात नहीं है। यह दोनों देशों के बीच मित्रता का प्रतिबिंब है। मेसी का चीन में मैच खेलना न सिर्फ चीनी फुटबॉल प्रेमियों को खुशी देगा, बल्कि दोनों देशों के खेल के आदान-प्रदान और दोनों देशों की जनता की पारस्परिक समझ व मित्रता को बढ़ावा देगा। इस संदर्भ में मेसी की यात्रा का बड़ा महत्व है।
(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एसजीके