आईएएनएस-सी वोटर सर्वे: एनजीओ पर लोग नहीं करते बहुत विश्वास
नयी दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। चाहे वह मुख्यधारा की मीडिया हो या वैकल्पिक मीडिया, दोनों की धारणा है कि विकास और बुनियादी ढांचा पर अधिक जोर देती सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ खास नहीं करती है लेकिन गैर सरकारी संगठन इस दिशा में सराहनीय काम करते हैं।
आईएएनएस-सी वोटर के सर्वेक्षण से लेकिन कुछ अलग ही कहानी सामने आई है। सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, आम भारतीय मीडिया की इस धारणा से सहमत नहीं हैं। उनकी राय में सरकार और एनजीओ पर्यावरण संरक्षण के लिए लगभग एक जैसा काम कर रहे हैं।
सर्वेक्षण के दौरान विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक-आर्थिक और जातीय पृष्ठभूमि के लोगों से इस विषय में सवाल पूछे गये।
करीब 21 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि एनजीओ पर्यावरण संरक्षण के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और करीब 20 प्रतिशत प्रतिभागी इस दिशा में सरकार के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट थे।
ईसाई समुदाय के 75 प्रतिशत से अधिक प्रतिभागियों और आदिवासी समुदाय के 20 प्रतिशत से कम लोगों ने पर्यावरण की दिशा में एनजीओ को बेहतर काम करने वाला बताया।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के करीब 25.4 प्रतिशत समर्थक और विपक्षी दलों के 16.4 प्रतिशत समर्थकों की भी राय समान थी।
शहरी क्षेत्रों के 19 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 15 प्रतिशत प्रतिभागी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार के काम से संतुष्ट नहीं थे। शहरी क्षेत्रों के 11.4 प्रतिशत और ग्रामीण इलाकों के 11 प्रतिशत प्रतिभागी पर्यावरण के क्षेत्र में एनजीओ के कामकाज से भी संतुष्ट नहीं हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/एमएसए