इजरायली सेना ने कहा, जेनिन छापे में 2 सुरंग शाफ्ट, 3 बम बनाने वाली लैब मिली
तेल अवीव, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बुधवार को कहा कि मेनाशे क्षेत्रीय ब्रिगेड, डुवदेवन इकाई, लोटार और सीमा पुलिस के जवानों ने वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में रात भर अभियान चलाया, जिसमें 10 वांटेड फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान दो सुरंग शाफ्ट और तीन बम बनाने वाली लैब का भी पता चला।
इस दौरान कई हथियार और अन्य उपकरण जब्त किए गए।
द टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने कहा कि इजरायली सैनिक क्षेत्र में फिलिस्तीनी बंदूकधारियों के साथ भिड़ गए। उन्होंने सशस्त्र संदिग्धों और विस्फोटक उपकरण फेंकने वालों पर जवाबी गोलीबारी की।
आईडीएफ के मुताबिक, झड़प में एक सैनिक को हल्की चोट आई है।
आईडीएफ ने कहा कि वेस्ट बैंक के अन्य इलाकों में अन्य 16 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया।
–आईएएनएस
एसकेपी