उत्तराखंड : आज की सबसे बड़ी ख़बर , कुमाऊँ में बनने वाले बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध की तमाम बाधाये हुई दूर
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तराखंड के आज की सबसे बड़ी ख़बर
कुमाऊँ में बनने वाले बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध की तमाम बाधाये हुई दूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने दी मंज़ूरी
केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति के अध्यक्ष है पीएम
पिछले तीस सालों से हो रही थी मशक़्क़त
आज जाकर हुई तमाम बधाए दूर
कैसा होगा बांध
काठगोदाम से 10 किमी ऊपर की ओर गोला नदी पर बनेगा बांध
बांध रोलर कॉम्पैक्ट कंक्रीट श्रेणी का होगा
ऊँचाई (नदी तल स्तर से) 130.6 मी होगी
1443 लाख घन मीटर
कृषि क्षेत्र (हेक्टेयर में) को मिलेगा
उत्तराखंड की 34720 और यूपी 115582 हे भूमि होगी सिंचित
शुरुआत में 30 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
244 किमी नहर का पुनर्निर्माण
तथा दमुवा एवं अमृतपुरी कॉलोनी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
दूसरे चरण में मुख्य बांध का निर्माण विचाराधीन है।
लाग़त 2584.10 करोड़ रुपये होगी
सिंचाई संबंधित कार्यों के लिए पीएमकेएसवाई के अंतर्गत 90 प्रतिशत धनराशि मिलेगी। यूपी सरकार का 600 करोड़ रुपया अंश निर्धारित है।
शेष खर्च उत्तराखंड सरकार वहन करेगी।