एकध्रुवीय व्यवस्था की जगह लेगी नई बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था: पुतिन
मॉस्को, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को एक समारोह के दौरान कहा कि एक अधिक न्यायसंगत बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था अनिवार्य रूप से पुरानी एकध्रुवीय प्रणाली को विस्थापित करेगी। इस दौरान उन्होंने 21 नए विदेशी राजदूतों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “दुनिया अशांति की स्थिति में है और आमूल-चूल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। हालांकि एक अंतर्निहित प्रवृत्ति यह तथ्य है कि एक निष्पक्ष बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था पिछली एकध्रुवीय प्रणाली की जगह ले रही है।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने इस बदलाव को एक “उद्देश्यपूर्ण प्रक्रिया” कहा, जो “अपरिवर्तनीय” भी है।
राष्ट्रपति ने आगे कहा कि रूस एक स्वतंत्र विदेश नीति अपनाना जारी रखेगा और सभी देशों के साथ रचनात्मक साझेदारी के लिए विकल्प खुला रखेगा।
उन्होंने कहा, “हमारे देश का किसी के प्रति कोई पक्षपातपूर्ण…शत्रुतापूर्ण इरादा नहीं है।” उन्होंने कहा कि रूस किसी भी तरह के “ब्लॉक टकराव” या संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित सिद्धांतों के विपरीत चलने वाले किसी भी फैसले को खारिज करता है।
–आईएएनएस
एकेजे