कश्मीर : 72 घंटों में 10 आतंकवादी हुए ढेर

0

श्रीनगर, 27 मई (आईएएनएस)। कश्मीर में पिछले तीन दिनों में विभिन्न सुरक्षा अभियानों में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी संगठनों से जुड़े दस आतंकवादी मारे गए।

मारे गए 10 आतंकवादियों में से तीन जैश-ए-मोहम्मद के थे और सात लश्कर के हैं।

बुधवार को कश्मीरी टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों सहित अवंतीपोरा और श्रीनगर के सौरा इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल चार आतंकवादी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट में कहा, कश्मीर घाटी में तीन दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के तीन और लश्कर-ए-तैयबा के सात आतंकवादी समेत दस आतंकवादी मारे गए। अमरीन भट की जघन्य हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझाया गया।

–आईएएनएस

एचएमए/आरएचए

Leave A Reply

Your email address will not be published.