चांद पर आखिर क्यों नहीं होती बारिश नासा ने दिया जवाब

0


चांद पर आखिर क्यों नहीं होती बारिश नासा ने दिया जवाब


पड़ती है सूरज की किरणें
चांद पर सूरज की किरणें पड़ती है दिन होता है और रात भी फिर सवाल यह भी उठना है कि क्या यहां बारिश होती है

नासा ने दिया जवाब
चांद पर बारिश होती है या नहीं इस सवाल का जवाब नासा ने दिया है नासा का कहना है चांद पर धरती जैसा वातावरण नहीं होता

क्यों नहीं होती बारिश
नासा का कहना है चांद पर पृथ्वी की तरह न तो हवा चलती है न हीं वैसा वातावरण है , बारिश के लिए बादलों का बनना जरूरी है

धरती जैसा माहौल नहीं है
चांद पर धरती की तरह नमी वाला वातावरण नहीं बनता कॉम लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं की चांद का अपना कोई वातावरण नहीं होता

धरती जैसा माहौल नहीं है
चांद पर धरती की तरह नमी वाला वातावरण नहीं बनता कॉम लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं की चांद का अपना कोई वातावरण नहीं होता

नहीं होती बारिश
यही वजह है कि चांद पर कभी भी बारिश नहीं होती ऐसी तमाम स्थितियों को समझने के लिए मून मिशन को लांच किया गया है

कैसे खुलेंगे रहस्य
रूस और भारत के बाद अब जापान 28 अगस्त को अपना मुंह मिशन लॉन्च करेगा वह इसके जरिए पता लगाएगा की चांद आखिर कैसे बना

कम नहीं चुनौतियां
हालांकि चांद पर पहुंचने और वहां से जानकारी को जुटाना भी कम चुनौती पूर्ण नहीं है चांद की सतह पर लैंडिंग ही काफी चैलेंजिंग है

Leave A Reply

Your email address will not be published.