पाकिस्तान संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष से मिले चांग योशा
बीजिंग, 21 जून (आईएएनएस)। चीनी फौजी आयोग के उपाध्यक्ष चांग योशा ने 20 जून को पेइचिंग में पाकिस्तान संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष साहिर शमशाद मिर्जा से मुलाकात की।
चांग योशा ने कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच लोहे जैसी अटूट दोस्ती है। चीन पाकिस्तान के साथ दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, व्यावहारिक सहयोग को समृद्ध और विस्तारित करने और विभिन्न वैश्विक चुनौतियों से निपटने को तैयार है।
उम्मीद है कि दोनों सेनाएं रणनीतिक रूप से एक-दूसरे का समर्थन करना जारी रखेंगी, गहन और अधिक ठोस तरीके से रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देंगी और संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की रक्षा करेंगी।
साहिर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्थिति चाहे जैसे भी बदलती हो, थाईवान, तिब्बत, शिनच्यांग, हांगकांग और अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान चीन के सैद्धांतिक रुख का मजबूती से समर्थन करेगा। पाकिस्तानी सेना साझा हितों की रक्षा और समान विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में चीनी सेना के साथ सहयोग को गहरा करने को तैयार है।
(वनिता)
–आईएएनएस
एसकेपी