बागेश्वर उपचुनाव में आया उबाल : बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत पांच गिरफ्तार, जमानत पर रिहा ,नौ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा

0

Bobby Panwar arrested आज सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके साथ 4 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने बागेश्वर पहुंचे बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार निवासी चकराता (देहरादून), कार्तिंक उपाध्याय निवासी रामपुर रोड हल्द्वानी, नितिन दत्त निवासी मसूरी, राम कनवाल निवासी विजय राय कॉलोनी कोटद्वार (पौड़ी), भूपेंद्र कोरंगा निवासी लीती (कपकोट) को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद शाम को बॉबी पंवार को रिहा कर दिया गया है. बॉबी की गिरफ्तारी के बाद हरीश रावत ने ट्वीट कर धामी सरकार पर हमला बोला है. हरीश रावत ने लिखा सरकार बॉबी पंवार से घबरा गई है.

 

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने कहा कि इन लोगों को उपजिलाधिकारी के सम्मुख भी प्रस्तुत किया जा सकता था, लेकिन कार्रवाई निष्पक्ष हो इसलिए पुलिस ने न्यायिक मार्ग चुना। सीजेएम अदालत में इन लोगों को पेश किया गया। अदालत ने सभी को पांच-पांच हजार की जमानत पर रिहा कर दिया।

पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद कोंडे ने बताया व्हाटएप ग्रुप और इंटलीजेंस इनपुट था कि ये लोग अशांति फैलाने आ रहे हैं, इससे संबंधित कुछ दस्तावेज भी उनके पास थे। उन्होंने जिला प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने धारा 144 लगे होने के कारण उन्हें अनुमति नहीं दी। उनका कोई राजनैतिक दल नहीं है। वह चुनाव में अशांति फैलाने के लिए यहां आए थे। उनके साथ एक कपकोट तथा अन्य बाहरी क्षेत्र से युवक आए हैं। धारा 144 के उल्लंघन पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई।

कांग्रेस के जिला प्रभारी महेंद्र लुंठी ने कहा कि बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने लगातार भर्ती घोटालों का खुलासा किया। इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार बागेश्वर चुनाव हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। 

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार तानाशाही पर उतर आई है। यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष और अन्य लोगों की गिरफ्तारी की पार्टी निंदा करती है।  

पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाॅबी पवार की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए धामी सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद टम्टा ने कहा कि बेरोजगार संघ नेता बाॅबी पवार सालों से बेरोजगारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

संघ के प्रवक्ता का कहना है बॉबी पवार यदि बॉबी पवार बाबा बागनाथ के दर्शन करना चाहते थे तो कोई गुनाह नहीं कर रहे थे। अगर वह बागेश्वर के युवाओं और वहां के लोगों से संवाद करना चाहते थे तो ये भी कोई गुनाह नहीं था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.