वसंत त्योहार गाला के शुभंकर और सृजनात्मक उत्पाद जारी
बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चाइना मीडिया ग्रुप ने 6 दिसंबर को पेइचिंग में वर्ष 2024 के वसंत त्योहार गाला के शुभंकर और सांस्कृतिक व सृजनात्मक उत्पाद जारी किए। शुभंकर का नाम ‘लोंग छनछन’ है।
चीनी राष्ट्र का महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतीक होने के नाते हजारों वर्षों में ड्रैगन की छवि साहित्य, कला, लोकगीत, वास्तुकला, कपड़े और पेंटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है।
वसंत त्योहार गाला का शुभंकर सौभाग्य, शांति और सुख का सुंदर अर्थ दिखाता है। शुभंकर ‘लोंग छनछन’ का डिजाइन लंबे समय से चली आ रही उत्कृष्ट चीनी पारंपरिक संस्कृति से प्रेरित है और नए युग में चीनी लोगों का उत्साह भी दिखाता है।
‘लोंग छनछन’ वर्ष 2024 के वसंत त्योहार गाला में सभी दर्शकों के साथ सुखद, शुभ और आनंदमय ड्रैगन वर्ष का स्वागत करेगा। इसके साथ ड्रैगन वर्ष से संबंधित कटोरा, गुड़िया, संग्रह कार्ड, शराब और उपहार बॉक्स आदि सांस्कृतिक और सृजनात्मक उत्पाद भी जारी किए गए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस