हाई अलर्ट पर सैनिकों की संख्या बढ़ाएगा नाटो

0

ब्रसेल्स, 15 जून (आईएएनएस)। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो हाई अलर्ट पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने और गोला-बारूद का उत्पादन बढ़ाने के लिए तैयार है।

स्टोलटेनबर्ग ने गुरुवार और शुक्रवार को ब्रसेल्स में गठबंधन के रक्षा मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक से पहले बुधवार को यह बयान दिया, इसमें दुनिया की लगभग 20 प्रमुख रक्षा कंपनियों के साथ बातचीत शामिल होगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, महासचिव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संबद्ध क्षेत्र की रक्षा के लिए नाटो की नई क्षेत्रीय योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि रक्षा मंत्री एक नई रक्षा उत्पादन कार्य योजना की समीक्षा करेंगे, इसका उद्देश्य हमारे स्टॉक में कमी को तेजी से दूर करना है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

Leave A Reply

Your email address will not be published.