6जी के अनुसंधान और विकास को गति देगा चीन

0

बीजिंग, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी उद्योग और सूचनाकरण मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार चीन नयी किस्म वाले वाई-फाई और साइबर की कुंजीभूत तकनीकों का अध्ययन मजबूत कर 6जी तकनीक के अनुसंधान व विकास को गति देगा।

चीनी उप उद्योग व सूचनाकरण मंत्री चांग युनमिंग ने बताया कि उद्योग व सूचनाकरण मंत्रालय विभिन्न पक्षों के साथ 6जी के भावी मांग अध्ययन, तकनीकी अनुसंधान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाएगा और 6जी बढ़ाने के लिए आईएमटी-2030 कार्य दल स्थापित करेगा और 6जी के सृजनात्मक विकास के लिए नीतिगत समर्थन प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि 6जी नयी पीढ़ी वाला स्मार्ट और चतुर्मुखी डिजिटल बुनीयादी ढांचा है, जिसे वैश्विक उद्योग, अध्ययन और उपभोग जगतों की समानता, बुद्धिमत्ता और सहयोग की जरूरत है। चीन 6जी के वैश्विक एकीकृत मापदंड की स्थापना को बढ़ाएगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

Leave A Reply

Your email address will not be published.