E-SIM Transfer : Google की बड़ी तैयारी! क्या है ई-सिम ? eSIM ट्रांसफर होगा आसान, जानें कैसे
टेक्नोलॉजी के बढ़ती दौर में ई-सिम या इलेक्ट्रॉनिक सिम का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ज्यादातर स्मार्टफोन की बड़ी कंपनियां जैसे गूगल, स्मार्टफोन, एप्पल अपने स्मार्ट वॉच और फोन में ई-सिम को सपोर्ट को पेश कर रही हैं। ई-सिम एक सॉफ्टवेयर आधारित सिम है, जिसे हम फिजिकल की जगह वर्चुअली इस्तेमाल करते है।
कुछ समय पहले ई-सिम को नया फोन लेने के बाद फिर से एक्टिवेट करना होता था लेकिन अब हमें ऐसा करने की जरुरत नहीं है ।ई-सिम को अब एक फोन से दूसरे फोन में आराम से ट्रांसफर कर सकते है, हालांकि यह सुविधा फिलहाल आईफोन में दी गई है। अभी एंड्रॉयड में कोई अपडेट नहीं है।
अब गूगल की तरफ से एक नया फीचर जल्द ही आने वाला है जिसकी मदद से एंड्रॉयड फोन में भी ई-सिम को आसानी से ट्रांसफर किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार, Google QR कोड आधारित E-SIM ट्रांसफर फीचर पर काम कर रहा है यानी नए फीचर के आने के बाद क्यूआर कोड को स्कैन करके ई-सिम को दूसरे फोन में आप ट्रांसफर कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे E-SIM ट्रांसफर
इस नए अपडेट के आने के बाद, नए एंड्रॉयड फोन का सेटअप करते वक्त E-SIM ट्रांसफर के लिए QR कोड का प्रॉम्प्ट दिखेगा। पिछले महीने गूगल ने एंड्रॉयड 1 का बीटा 4 रिलीज किया है जिसमें ऑटो कंफर्म अनलॉक फीचर दिया गया है। एंड्रॉयड 14 के फाइनल वर्जन के साथ क्यूआर कोड आधारित E-SIM ट्रांसफर का फीचर आ सकता है। एंड्रॉयड 14 के अन्य फीचर की बात करें तो रिंग वॉल्यूम और नोटिफिकेशन वॉल्यूम के स्लाइडर पूरी तरह से अलग होने वाले हैं।
क्या है ई-सिम
ई-सिम का मतलब होता है इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी माड्यूल। यह मोबाइल फोन, स्मार्टवाच, टैबलेट आदि में उपयोग होने वाला एक तरह का वर्चुअल सिम होता है। खास बात यह है कि यह फिजिकल सिम से बिल्कुल अलग है। अगर ई-सिम लेते हैं, तो आपको अपने फोन में किसी तरह का कोई कार्ड नहीं डालना होता है। यह टेलीकाम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है।
इसमें आपको सिम कार्ड जैसे सभी फीचर्स मिलते हैं। कंपनी फोन बनाते समय ही ई-सिम का निर्माण भी करती है। यह सिम फोन के हार्डवेयर में ही आता है। इससे फोन में स्पेस बचता है। साथ ही, अलग से सिम ट्रे बनाने की जरूरत भी नहीं रह जाती है।
अच्छी बात यह है कि ई-सिम और फिजिकल सिम के कार्य करने के तरीके में कोई अंतर नहीं है। यह सिम भी 4जी, 5जी जैसे नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए फोन में डुअल सिम की सुविधा होना जरूरी है। अब आइफोन फिजिकल सिम का सिस्टम खत्म कर रहा है, तो दूसरी कंपनियां भी उस रास्ते पर चल सकती हैं। देश में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ई-सिम सर्विस मुहैया कराने लगे हैं।