Greater Noida में बारिश के चलते गिरा मकान, 3 लोग दबे, एक की मौत

0

 

ग्रेटर नोएडा, 11 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली एनसीआर में हो रही तेज बारिश ने लोगों की जिंदगी आफत में डाल दी है। जगह-जगह हो रहे जलभराव और जाम लगने के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर में बीती रात एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सल्यान कस्बा का है। यहां पर लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद महिला सहित तीन लोग एक ही परिवार के दब गए।

उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गई तथा मृतक की महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का इलाज चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात्रि करीब 12 बजे कस्बा जेवर में सतवीर पुत्र जगदीश निवासी मोहल्ला सल्यान जेवर का मकान लगातार बारिश की वजह से भरभरा कर गिर गया। मकान में मौजूद सतवीर (42 वर्ष), उनकी पत्नी अनुराधा (38 वर्ष) और पुत्र नितिन (19 वर्ष) मकान में दब गए।

आसपास के लोगों और पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मकान मालिक सतवीर की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी और बेटा की हालत गंभीर बनी हुई है। उन दोनों का इलाज चल रहा है।

 

 

–आईएएनएस

पीकेटी/एसकेपी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.