Kailash Mansarovar Yatra: अब भारत से ही होंगे कैलाश मानसरोवर के दर्शन, नहीं जाना पड़ेगा China

0

भगवान शिव का घर कहे जाने वाले कैलाश मानसरोवर के प्रति सदियों से भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों की आस्था रही है । कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के लिए पहले हमें तिब्बत जाना पड़ता था और वहां से कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू होती थी

लेकिन अब कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने के लिए हमें चाइना ऑक्यूपाइड तिब्बत नहीं जाना पड़ेगा बल्कि भारत से ही हम भगवान भोलेनाथ की पावन धरती के दर्शन कर सकते हैं ।

इसके लिए हमें उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आना होगा । पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किलोमीटर है।

धारचूला से पर्यटन विभाग की टीम जब लिपुलेख की चोटी पर पहुंची तो पर्यटन विभाग के अधिकारियों को आदि कैलाश पर्वत के मनमोहक दर्शन हुए है।