Netflix के रास्ते आपके बैंक अकाउंट में लग सकती है सेंध , हो जाएं सावधान !
प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म में से एक Netflix पर चौकाने वाला खुलासा सामने आया है। अगर आप भी इसका उपयोग करते है तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि Netflix आपको कंगाल बना सकता है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के इस्तेमाल को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि हैकर्स द्वारा नेटफ्लिक्स से डाटा चोरी की जा रही है जिससे बैंक फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
ऐसे हैकिंग को दिया जा रहा है अंजाम
दरअसल, Netflix डेटा चोरी के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं है। लेकिन कुछ हैकर्स नेटफ्लिक्स के नाम से एक फर्जी मेल भेजकर नेटफ्लिक्स अकाउंट सस्पेंड होने की सूचना देता है। इसे देखकर यूजर्स अकाउंट सस्पेंड होने के डर से मेल पर दिए गए लिंक को क्लिक कर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते है, जैसे ही वे लिंक पर क्लिक करते है वैसे ही वे फ्रॉड का शिकार हो जाते है ।
ये लोग हो रहे है हैकिंग का शिकार –
रिपोर्ट के मुताबिक क्रिमिनल ऑर्गेनाइजेशन्स यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी करने के लिए फिशिंग का इस्तेमाल करते हैं। जिससे नेटफ्लिक्स के मामले में अकाउंट इंफॉर्मेशन चोरी करके हैंकिंग को अंजाम दिया जा रहा है। ब्रांड फिशिंग हमलों का शिकार ज्यादातर ऐसे लोग हो रहे हैं, जिन्हें टेक्नोलॉजी की कम जानकारी है।
हैकिंग से कैसे करें बचाव-
-
अगर आपके पास नेटफ्लिक्स को लेकर कोई मेल आता है तो बिना जांच किए किसी भी लिंक पर बेवजह क्लिक ना करें।
-
साथ ही नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन खत्म होने का ख्याल रखें। सब्सक्रिप्शन दोबारा शुरू करने के लिए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
-
नेटफ्लिक्स के किसी भी फर्जी लिंक को पहचानने के लिए इसकी स्पेलिंग पर ध्यान दे ।