Uttarakhand News: बारिश के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी पहुंचे पहाड़ो की रानी मसूरी

0

देहरादून। उत्‍तराखंड के कई शहरों में पिछले 12 घंटे से रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। जिससे गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। इन शहरों में देहरादून, नैनीताल, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की व कई पहाड़ी जनपद शामिल हैं। वहीं चारधाम यात्रा सुचारू है।

वहीं अधिकांश पर्वतीय जनपदों के गहरे बादल छाये हैं, किसी भी समय वर्षा हो सकती है। शनिवार को सुबह करीब पांच बजे से देहरादून, मसूरी, डोईवाला आदि क्षेत्र में तेज वर्षा हुई। जिसके बाद तापमान में कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक-दो दिन में उत्तराखंड में मानसून किसी भी समय दस्तक दे सकता है। पिछले 24 घंटे में देहरादून और डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों में 12.2 एवं 10.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक प्रदेश में मौसम को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है यानी अगले तीन दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस अलर्ट के मुताबिक शनिवार को राज्य तीव्र बौछार और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

वहीं कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। आपदा की आशंका के चलते संबंधित जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल व झारखंड पहुंच चुका है। अगले दो-तीन दिन में मानसून के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है।

जिलों में दिशा निर्देश जारी
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे। इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी दिशा-निदेशों के मुताबिक राज्य में अगले चार दिनों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है और तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

सतर्कता बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे। आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे। किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे। सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

कोहरे के आगोश में पहाड़ों की रानी मसूरी, मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी

मसूरी।पहाड़ों की रानी मसूरी को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया है. वहीं, एक तरफ मसूरी में मौजूद पर्यटक पहाड़ों की रानी के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं, तो दूसरी तरफ कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे लोगों को वाहनों से आवगमन में भारी दिक्क्तें हो रही हैं।

कोहरा और हल्की बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने तीन दिनों तक उत्तराखंड के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों और आपदा प्रंबधन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में अगले तीन दिन के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी है।

प्रदेश में शनिवार, रविवार और सोमवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, इस अवधि में गरज-चमक के साथ तेज आंधी-तूफान आ सकता है। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं।

बिजली चमकने के साथ ही आंधी-तूफान से पेड़ टूटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। वहीं, भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं और निचले क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है। नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी-नालों के पास रहने वालों को सुरक्षा के इंतजाम करने की सलाह दी है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन में सतर्कता बरतें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.