Uttarakhand News : बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ( Anil Baluni ) से मिले व्यापारी ! मांगी कोटद्वार से तीन ट्रेनें
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार से देश के कई हिस्सों के लिए ट्रेनें चलाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। विशेषतौर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर के लिए ट्रेन चलाने की मांग सबसे पुरानी है। लेकिन यह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इस मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है।
आज उत्तराखंड के कोटद्वार उद्योग संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुझसे मुलाकात कर वहां के विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधि मंडल ने कोटद्वार से दिल्ली के लिए रात्रि ट्रेन चलाने की मांग को भी मेरे समक्ष रखा। pic.twitter.com/6DrrH9f7gk
— Anil Baluni (@anil_baluni) August 30, 2023
कोटद्वार जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला के नेतृत्व में कोटद्वार जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि नई दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मिले।
इस दौरान प्रतिनिधियों ने अनिल बलूनी के सामने एक मांग पत्र पेश किया। जिसमें कोटद्वार से जयपुर, कोटद्वार से जम्मू और कोटद्वार से कोलकाता के लिए ट्रेनें चलाने की मांग की। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के सामने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने तर्क दिया कि इन जगहों से ट्रेन कनेक्टिविटी बढ़ने के बाद व्यापार के साथ ही पर्यटन में भी भारी बढ़ोतरी होगी।