Whatsapp का नया Privacy Feature लॉन्च, अब Unknown Numbers से आने वाली कॉल्स पर लगा सकते है रोक
आजकल ऑनलाइन स्पैम के बारे में अधिकतर लोगो को जानकारी होती है साथ ही ज्यादातर स्पैमर सबसे ज्यादा यूजर्स द्वारा यूज होने वाली मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल करते है। अपने यूजर्स को स्पैम से बचाने के लिए वॉट्सऐप कई सारे प्राइवेसी फीचर अपडेट करता है जिसमें एक और नया प्राइवेसी फीचर सामने आया है। इस फीचर में आप Unknown और Spam Calls को साइलेंट कर सकते है।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से Silence Unknown Callers फीचर की जानकारी दी है। इससे पहले वॉट्सऐप ले अपने यूजर्स के लिए Chat Lock फीचर को पेश किया था।
Silence Unknown Callers फीचर क्या है, कैसे करेगा काम ?
दरअसल वॉट्सऐप के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने वॉट्सऐप पर Unknown Calls को लेकर एक खास सेटिंग कर सकते है।
इस फीचर के अंतर्गत Unknown Number से आने वाले कॉल्स को प्राइवेसी सेटिंग में जाकर साइलेंट किया जा सकता है । जिससे आने वाले कॉल्स ऑटो साइलेंट हो जाएंगी। यानी यूजर का फोन इस केस में रिंग नहीं करेगा साथ ही अच्छी बात ये है कि इन कॉल्स की जानकारी ऐप में मिल सकेगी, ताकि कोई जरूरी कॉल मिस न हो सके।
कौन-से यूजर्स कर सकते है Silence Unknown Callers फीचर का इस्तेमाल
वॉट्सऐप के Silence Unknown Callers फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस दोनो यूजर्स के लिए पेश किया गया है। यूजर्स नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर से ऐप के लेटेस्ट अपडेट को इन्स्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते है। वहीं दूसरी ओर, आईओएस यूजर्स ऐप स्टोर से नए अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं।