नैनबाग क्षेत्र में बढ़ते नशे व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन ,अवैध नशे से जुड़े कारोबारी का होगा जमकर विरोध
नैनबाग / विरेन्द्र वर्मा। पिछड़ी अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास समिति व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों , व्यापार मंडल , सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनमानस द्वारा क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित स्वर्गीय सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज के संस्कृति मंच पर डा० विरेन्द्र रावत की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई जिसमें नैनबाग क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण डंपिंग जोन, पार्किंग ,अस्पताल उच्चीकरण, सब रजिस्टार ,फायर सब स्टेशन, एसडीआरएफ की शाखा खोलने पर विचार विमर्श किया गया। क्षेत्र की सभी विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु समिति व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जल्द ही टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी से भी वार्ता हेतु जाएंगे।बैठक के दौरान सभी ने अपने-अपने विचार सांझा किया साथ ही बहुत तीव्रता के साथ बढ़ते नशे की रोकथाम को लेकर चिंता जाहिर की। इसके साथ ही बैठक में क्षेत्र में शादियों में बढ़ते खर्च व दारू कॉकटेल पार्टी पर रोकथाम करने हेतु डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जौनपुर क्षेत्र में शादियों व पार्टियों में दारू पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए साथ ही शादियों में हो रहे अनावश्यक खर्च पर भी रोक लगाने की जरूरत है। इसके साथ ही बताया कि नैनबाग क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे के खिलाफ रोकथाम लगनी अति आवश्यक है क्योंकि नई युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ रही है। वहीं नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में कोई भी नशे के व्यापार करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे को लेकर व दिन प्रतिदिन युवा पीढ़ी नशे के नशे के गिरफ्त में आ रहे है जिसमें माता- पिताओं को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान डा० विरेन्द्र रावत,प्रदीप कवि , व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिनेश तोमर , ग्राम प्रधान दिनेश खन्ना ,विरेन्द्र तोमर ,गुलशन कवि , मीरा देवी ,मोहन लाल निराला,दिगम्बर चौहान, नैनबाग पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीन कुमार , चन्द्रशेखर नौटियाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग ,धीरेंद्र पंवार ,प्रदीप रावत,दिनेश कैन्तुरा ,गोपाल सिंह ,विक्रम चौहान,मोहन लाल निराला, सरदार राणा ,श्रीचन्द ,सुरेश कवि,मंयक बिजल्वाण,अजीत पंवार,प्रदीप रावत,रोशन लाल, सूरत कैन्तुरा ,किशन नौटियाल,दिनेश कवि,राजेश कैन्तुरा,रामदयाल , चमन लाल वर्मा ,रणवीर सिंह ,सूरत सिंह ,अनुपम चौहान ,बबलू सूंरासू आदि के साथ साथ अनेक जनप्रतिनिधि एवं व्यापारी मौजूद रहे।