क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशीन जोशी द्वारा किया गया थाना लंबगांव का अर्धवार्षिक निरीक्षण

0

टिहरी / मिशन पहाड़ ब्यूरो । टिहरी क्षेत्राधिकारी ओशीन जोशी द्वारा थाना लम्बगांव का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सलामी गार्द के पश्चात क्षेत्राधिकारी द्वारा आपदा उपकरणों, सरकारी संपत्ति, आर्म्स-एमूनेशन का निरीक्षण कर थाने के कार्मिकों से शस्त्रों की हैंडलिंग, एवं आपदा उपकरणों आदि का अभ्यास कराया गया। क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना परिसर के भोजनालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, कर्मचारी बैरक, महिला एवम शिशु सहायता पटल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया व थाना परिसर की साफ- सफाई चैक की गई। साफ- सफाई उत्तम पाईं गई। वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना मालगृह का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमाती/अन्य मालो / मुकदमाती वाहनो/ एमवी एक्ट के वाहनों को चेक करते हुए मालों के निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष और मालखाना मोहरिर को दिशा-निर्देश दिए गए। थाना हाजा के अभिलेखो / रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, विवेचनाओं का समय से निस्तारण करने और माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटों की शत प्रतिशत तामिल करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना कैश बुक /विविध निधि कैश बुक को चैक करते हुए, मालखाने में रखी धनराशि चैक की गई तो धनराशि मुताबिक कैश बुक सही पाई गई। साथ ही आपदा सीजन के दृष्टिगत सभी अधिकारी /कर्मचारियों को सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना हाजा पर थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ,उप निरीक्षक राम बहादुर क्षेत्री ,अपर उप निरीक्षक बाबू खां ,अपर उप निरीक्षक जगजीत सिंह ,अपर उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह , अपर उप निरीक्षक कपिल यादव , थाना कार्यालय में हेड कांस्टेबल पूरन सिंह , कांस्टेबल राहुल पांडेय ,महिला एवं शिशु पटल कार्यालय में महिला हेड कांस्टेबल अनुभवा रावत मौजूद रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.