विकासनगर में क्रीड़ा भारती की बैठक संपन्न , खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु की विशेष चर्चा

0

देहरादून / मिशन पहाड़ ब्यूरो । देहरादून जिले के वीर अर्जुन स्कॉलर्स एकेडमी बाई पास रोड विकासनगर में क्रीड़ा भारती की बैठक आहूत की गई। बैठक में उत्तराखंड के प्रवास पर आए अखिल भारतीय क्रीडा भारती के सह मंत्री मधुमेह नाथ (प्रचारक) प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में क्रीडा भारती के लक्ष्य को लेकर बात करते हुए श्री मधुमय ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को खेल से जोड़ना और खेलों में भारत को विश्व के शीर्ष पर स्थापित करना, साथ ही मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता के भाव के साथ राष्ट्र प्रेम से अभिभूत होकर अपने पुरातन और प्राचीन खेलों को बढ़ावा देना यही क्रीड़ा भारती का मूल ध्येय है। खेलों को गांव-गांव तक पहुंचाना और जन जन को खेल से जोड़ना इसी संदर्भ में बैठक में गहन चर्चा की गई , खेलों से जोड़कर युवाओं को कैसे नशे और अपराध से दूर रखा जाए और खेलों के प्रति आकर्षित करके खेलों की तालिका में संगठन के माध्यम से भारत को कैसे सशक्त किया जाए इन बातों पर विशेषतया चिंतन मंथन किया गया।इस अवसर पर बैठक में उत्तराखण्ड प्रांत महामंत्री भारत चौहान,रणवीर सिंह तोमर क्रीडा भारती , आकाश चौरसिया क्रीडा केंद्र प्रमुख क्रीड़ा भारती उत्तराखंड , खुशी राम विभाग संयोजक क्रीड़ा भारती, भारत कालड़ा , उपाध्यक्ष क्रीडा भारती विकास नगर, धन सिंह देवभूमि कबड्डी अकैडमी अध्यक्ष, प्रभात ठाकुर क्रीड़ा भारती , आशीष राणा क्रीड़ा भारती , एडवोकेट राहुल शाह महासचिव क्रीड़ा भारती, दिलबर गुलेरिया क्रीडा भारती, कुंवर सिंह राय जी देवभूमि कबड्डी अकादमी कोषाध्यक्ष, भरत देव देवभूमि कबड्डी अकादमी सचिव, वीर सिंह , किरण नेगी , योगाचार्य कुमारी पुष्पा नेगी जी आदि मौजूद थे। बैठक की समापन के उपरांत क्रीडा भारती के विभाग संयोजक खुशीराम , प्रभात ठाकुर एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हिमालय क्षेत्र के आराध्य देव श्री महासू देवता हनोल की छायाचित्र को स्मृति चिन्ह के रूप में अखिल भारतीय क्रीड़ा भारती के सह मंत्री (प्रचारक) मधुमय नाथ को भेंट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.