जौनपुर के युवा क्रिकेटर संजीत सजवाण का नैनबाग घाटी में पहुंचने पर किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत ,
संजीत ने ग्राम पंचायत घराड़ा के कठयूड़ में स्थित भद्रराज देवता व नाग देवता की पालकी के दर्शन कर किया आशीर्वाद प्राप्त
नैनबाग / विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के तहत ग्राम पंचायत बेल के निवासी संजीत सजवाण का गृह क्षेत्र नैनबाग घाटी में पहुंचने पर ढोल दमाऊ के फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान युवा क्रिकेटर संजीत सजवाण ने स्वर्गीय सरदार सिंह रावत की प्रतिभा पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक मंच पर व्यापारियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा एक सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी ने युवा क्रिकेटर संजीत सजवाण के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं ग्राम पंचायत मौगी व पंतवाड़ी में भी युवा क्रिकेटर का ढोल दमाऊं व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया जिसमें पंतवाड़ी में सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर संजीत सजवाण बड़े गदगद हुवे साथ ही सभी वक्ताओं ने अपने अपने उद्वोधन में युवा क्रिकेटर संजीत की सराहना करते हुवे कहा कि जिस कठिनाई के साथ युवा ने उत्तराखण्ड टीम से क्रिकेट के क्षेत्र में रणजी ट्राफी में बेहतर प्रदर्शन कर जौनपुर का नाम रोशन किया है वह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जमकर तांदी नृत्य भी किया जिसमें सभी ने आनन्द लिया। तत्पश्चात संजीत सजवाण ने ग्राम पंचायत घराड़ा के कठयूड़ में स्थित भद्रराज देवता व नाग देवता की पालकी के दर्शनकर आर्शीवाद प्राप्त किया और अपने मुकाम तक पहुचने की प्रार्थना की है।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा संजीत सजवाण को क्रिकेट खिलाडी व रणजी ट्राफी में सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया। इस दौरान नैनबाग क्षेत्र के ग्राम झंगेरी के निवासी अंकित पंवार लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता के पद पर नियुक्त होने पर भव्य स्वागत के साथ सम्मानित किया है। आपके बता दें कि युवा क्रिकेटर संजीत सजवाण का जीवन बड़ा संघर्षरत रहा है सामान्य परिवार होने के बावजूद भी परिवार जनों ने संजीत की हर संभव मदद की। वहीं संजीत सजवाण के पिता आनंद सजवाण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे अपने पुत्र क्रिकेटर संजीत के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा। और कहा कि बड़े संघर्ष व कड़ी मेहनत के साथ संजीत आज इस मुकाम पर पहुंचा है जो कि मेरे ही नहीं पूरे जौनपुर के लिए गर्व की बात है। इस दौरान कुंवर सिंह भंडारी , देवेन्द्र पंवार ,शूरवीर सिंह रावत ,युद्धवीर सिंह रावत , सोवन दास , बलवीर रावत , दिनेश सजवाण , सोवत कुमाई , सरदार कंडारी , जयेन्द्र पंवार , जोत सिंह रावत , गजेन्द्र रमोला , जयप्रकाश नौटियाल , खजान सजवाण , मोहन लाल निराला , दिपेन्द्र बिष्ट , आनन्द कण्डारी , त्रेपन रावत , सुप्पा सिंह पंवार , अनिल रमोला , सरदार सिंह , प्रेम चंद रमोला , सकल चंद रमोला ,रणवीर सिंह , सुन्दर नेगी , विपुल रांगड़ ,रमेश रौतेला , सोहन लाल विश्वकर्मा , सुनील सेमवाल , रमेश पंवार , बलबीर राणा दीपक , शुरवीर आदि के साथ-साथ अनेक लोग मौजूद रहे।