विकासखण्ड थौलधार में पीएम श्री जीआईसी मैण्डखाल में छात्र युवा सांसद का चुनाव हुआ संपन्न।
टिहरी/मैण्डखाल/सुनील जुयाल। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मैण्डखाल में छात्र युवा सांसद का गठन लोकतांत्रिक मतदान प्रक्रिया से संपन्न हुआ। छात्र सांसद में लोकसभा अध्यक्ष ऋषभ जुयाल एवं नेता प्रतिपक्ष हरिश भट्ट को चुना गया है। पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज मैण्डखाल में छात्र युवा सांसद गठन हेतु छात्रों द्वारा सर्वप्रथम ‘छात्रसंघ’ एवं ‘छात्र कल्याण’ नाम से दो दलों का गठन किया गया। छात्रसंघ दल का चुनाव चिन्ह दीपक एवं छात्र कल्याण दल का चुनाव चिन्ह घड़ी तय किया गया कुल 243 छात्रों ने मतदान में भाग लिया।जिसमें छात्र संघ दल को 147 एवं छात्र कल्याण दल को 96 मत प्राप्त हुए। छात्रसंघ दल का अध्यक्ष ऋषभ जुयाल एवं छात्र कल्याण दल का अध्यक्ष अनामिका केमवाल को चुना गया। सांसद निर्वाचन में छात्रसंघ दल के 15 सांसद एवं छात्र कल्याण दल के 10 सांसद चुने गए।जिन्हें एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रवक्ता विजेंद्र भंडारी ने शपथ दिलाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बधानी ने बताया कि छात्र सांसद का चुनाव मतदान प्रक्रिया के द्वारा किया गया है।उन्होंने बताया कि निर्वाचित युवा सांसद गठन के बाद छात्र युवा सरकार का गठन किया गया। छात्र युवा संसद के चुनाव अधिकारी शुशील गौड़ ने बताया कि यह चुनाव पुरी निर्वाचन प्रक्रिया के साथ कराया गया एवं परिणाम घोषित होने के बाद विभिन्न पदाधिकारियों को विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।सांसद कार्यकारणी में लोकसभा अध्यक्ष ऋषभ जुयाल,लोकसभा उपाध्यक्ष आरजू ,प्रधानमंत्री सौरभ जुयाल,गृहमंत्री योगेश,वित्त मंत्री युवराज,शिक्षा मंत्री प्रीति खण्डूड़ी़,स्वास्थ्य मंत्री कल्पना उनियाल,खेल मंत्री किशन गौनियाल,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संध्या भट्ट,सांस्कृतिक एवं महिला कल्याण व बाल विकास मंत्री संध्या जुयाल,पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री अंजली खंडूड़ी,सामाजिक सेवा मंत्री दीपक चौहान,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री संध्या भट्ट ,कृषि एवं परिवहन मंत्री प्रियंका,रक्षा मंत्री शुभम रावत,संसदीय कार्य मंत्री नितिन भट्ट,राष्ट्रपति शीतल भट्ट,उपराष्ट्रपति शीशपाल एवं नेता प्रतिपक्ष हरीश भट्ट नियुक्त किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय बधानी,विजेंद्र सिंह भंडारी, सुशील गौड़,अरविंद तड़ियाल,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,पंकज भट्ट,अनिता जाटव,संगीता सेमवाल,ऊषा थपलियाल,पी एल गोस्वामी , उम्मेद सिंह पुण्डीर,राजमोहन सिंह रावत, रामेश्वरी देवी,बुद्धी लाल आदि मौजूद रहे।