जन प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार, सख्त भू कानून लागू करे सरकार

0

टिहरी/गजा/दिनेश उनियाल । टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तहसील गजा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट को 7 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं जल,जंगल, जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए कृषि भूमि को धारा 143 के तहत गैर कृषि में उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाने, क्रय की गई भूमि पर घेरबाड चारदीवारी नहीं करने, दाखिला प्रक्रिया में ग्राम पंचायत प्रधान का प्रमाण पत्र आवश्यक जमा करने, क्रय भूमि पर सीमेंट कंक्रीट भवन निर्माण नहीं करने सहित अन्य मांगों पर कार्यवाही करने के साथ सख्त भू कानून लागू करने की मांग की गई है, ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में विमला देवी प्रधान कठूड, सोनी देवी घरगांव, लक्ष्मी देवी बगीद, गीता देवी फलसारी, सुरजीत सिंह भाली, सुरेंद्र सिंह चौहान नैचोली, सुरेंद्र सिंह नेगी खडवालगांव, अंजलि पयालगांव, राजेंद्र सिंह सजवाण प्रधान खांड, संगीता सदस्य क्षेत्र पंचायत खडवालगांव, ज्योति प्रसाद पंत सदस्य क्षेत्र पंचायत नैचोली के हस्ताक्षर हैं, विदित हो कि खाड़ी में आयोजित बैठक में भी राजेंद्र सिंह भंडारी प्रमुख फकोट, जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी, बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता व पर्यावरण विद्ध विजय जरधारी, वरिष्ठ पत्रकार रघुभाई जरधारी, समाजसेवी शूरबीर सिंह भंडारी ने भी भूमि बचाओ अभियान चलाने पर जोर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.