राइंका चाका में संकुल मणगांव एवं संकुल रणाकोट के प्रधानाध्यापकों का बुनियादी शिक्षा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

0

टिहरी ( नरेन्द्रनगर )डी पी उनियाल । टिहरी जिले के विकासखंड नरेन्द्र नगर क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज चाका में संकुल मणगांव एवं संकुल रणाकोट के 30 प्रधानाध्यापकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, प्रशिक्षण शिविर में कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बच्चों की बुनियादी शिक्षा से सम्बंधित अनेक नई गतिविधियों पर विचार-विमर्श कर कार्ययोजना तैयार की गई। शिक्षक शिक्षिकाओं का यह प्रशिक्षण व्यवस्थापक संकुल मणगांव के समन्वयक देवेन्द्र सिंह नेगी एवं नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चाका के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुआ। सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित यह प्रशिक्षण शिविर में संदर्भ दाता मनोहर सिंह चौहान,व राजकुमार भाटी ने नवाचारी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी अपने अपने विद्यालयों में बच्चों को जानकारी दें । नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज चाका ने समापन अवसर पर कहा कि छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं।संकुल मणगांव समन्वयक देवेन्द्र सिंह नेगी ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कक्षा 1 से 3 तक के नन्हे मुन्ने बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।पठन पाठन के साथ साथ खेल खेल में मानसिक व शारीरिक विकास किया जाना जरूरी है । इस अवसर पर प्रशिक्षण में उषा त्रिवेदी, प्रेमलता बहुगुणा,विजयानंद बिजल्वाण, दलबीर सिंह चौहान, बलबीर आर्य, राजेंद्र सिंह असवाल ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.