संकुल संसाधन केंद्र भरवाकाटल कुमाल्डा में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

0

टिहरी/ विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का छात्रों में कौशलों एवं उद्यमशील मानसिकता का विकास करने हेतु संकुल संसाधन केंद्र भरवाकाटल कुमाल्डा में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया हैं इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता उत्तराखंड की जानीमानी हस्ती शशि बहुगुणा रतूड़ी थी जिन्होंने पिश्यू लूण (पिसा हुआ नमक) को एक ब्रांड बनाकर उद्यमिता हासिल की और अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा हमारे आसपास के वस्तुओं से कैसे हम रोजगार प्राप्त कर सकते हैं वहीं पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा उद्यमिता के बारे में हमारे बुजुर्ग भलीभांत जानते थे वे अपने खेत ख़ालियानो से उत्पादन कर अपना व्यसाय किया करते थे उस समय संसाधन न होने के कारण इस क्षेत्र में वे मुकाम हासिल नही कर पाए, आज रूरत है युवाओं को रोजगार देनेवाली शिक्षा की। सीआरसी जयंती प्रसाद डंगवाल ने पहाड़ी उत्पादनों को बढ़ावा देकर बड़ा बाजार देने की बात कही। मास्टर ट्रेनर शंकर प्रसाद भट्ट व सतेंद्र सिंह रावत ने कहा नई शिक्षा नीति में छात्रों में उद्यमिता के गुणों का विकास कर आत्मनिर्भर बनाना है रोजगार के तलाश के बजाय रोजगार मुहैया करा सके। कार्यशाला में अनिता तोमर, शशि बडोनी, तेजी महर, आरती, कुसुमलता, बसु चौहान, सुनीता धर्मसतू, नवीन भारती, मनुज कुकरेती, भरत बुटोला, अनिल बडोनी, इंद्रदेव वशिष्ठ, संजीव कार्य आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.