यातायात पुलिस ने विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चंबा के छात्र-छात्राओं को दी सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी
टिहरी/ विरेन्द्र वर्मा । निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार ,श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल , अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात जागरूकता अभियान चलाए जाने के क्रम में पूर्व की भांति आज टीएसआई सुभाष चंद्र द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरानी टिहरी रोड चंबा (टिहरी गढ़वाल) में जाकर 175 एवं छात्राओं एवं अध्यापक गणों को यातायात के नियमों का पालन करने एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में विशेष रूप से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में आम नागरिक की भूमिका के संबंध में जानकारी दी गई, साथ ही यह भी कहा गया कि चालान के डर से नियमों का पालन न करें बल्कि अपनी सुरक्षा तथा अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। इस अवसर पर 175 छात्र छात्राएं एवं अध्यापक गण एवं कांस्टेबल टीपी जयनारायण चालक 112 चंबा भारत असवाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।