देहरादून/ श्याम सिंह । देहरादून के आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आवाज सुनो पहाड़ों की शारदा स्वर संगम कार्यक्रम में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी का पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। डॉ सोनी को यह सम्मान आवाज सुनो पहाड़ो की के संयोजक नरेंद्र रौथाण व जौनसार भाबर का प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ नंद लाल भारती ने दिया। डॉ सोनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण व पौधे उपहार में भेंट करने तथा जन्मदिन पर पौधा लगाने के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित करने के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया जा रहा हैं। नरेंद्र रौथाण ने कहा असली पहाड़ो की आवाज तो अपने हरे वस्त्रों से डॉ सोनी कई वर्षों से दे रहे हैं वही डॉ भारती ने वृक्षमित्र को बधाइयां देते हुए कहा प्राणदायिनी पेड़ पौधों को बचाना अपने आप में त्याग हैं जो आप कर रहे हैं। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, हास्य कलाकार घन्नान्द, बीरेंद्र डंगवाल, किरन सोनी, कविलाश नेगी आरती बडोला आदि उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.