कैम्पटी पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सत्यापन शिविर का किया आयोजन,

0

कैम्पटी / विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं समाजसेवी लोगों की सहभागिता से थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कैम्पटी, कैम्पटी फॉल बाजार, बंग्लो की काण्डी, सिया गाँव व कैम्पटी फॉल मार्केट से थाना सीमा सन्तुरा देवी मन्दिर तक* स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों में सत्यापन किया गया व कैम्पटी बाजार स्थित मैदान में सत्यापन शिविर का आयोजन कर 105 बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/फड़ फेरी वालों के सत्यापन किये गये। उक्त अभियान के अन्तर्गत तीन टीमों का गठन किया गया। टीम ए में नियुक्त कार्मिको द्वारा सत्यापन शिविर में उपस्थित आये बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों/किरायेदारों फड़ फेरी वालों के मौके पर ही सत्यापन किये गये। टीम बी में नियुक्त कार्मिकों द्वारा थाना हाजा क्षेत्रान्तर्गत कैम्पटी मार्केट व कैम्पटी फॉल मार्केट, ख्यार्सी बैण्ड, सैंजी क्षेत्र में व टीम सी द्वारा कैम्पटी मार्केट से मसूरी की तरफ थाना हाजा सीमा सन्तुरा देवी मन्दिर तक के क्षेत्र में में लाउडस्पीकर के माध्यम से थाना कैम्पटी मैदान में स्थित सत्यापन शिविर में सत्यापन कराने हेत लोगों को जागरुक व प्रचार प्रसार किय गया। साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही गयी।

पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी तथा भविष्य में भी सत्यापन शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर थाना कैम्पटी में तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष कैम्पटी प्रेम सिंह पंवार, शिशु विद्या मंदिर अध्यक्ष किशन सिंह पवार, पूर्व पंचायत अध्यक्ष भगवान सिंह पंवार, सबल सिंह राणा, व्यापार मंडल महामंत्री मोहन भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता पदम सिंह रावत,भवान सिंह पंवार,पूर्व व्यापार मंडल महामंत्री संसार सिंह राणा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया की चौकी नैनबाग में भी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव-गांव जाकर बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/फड़ फेरी वालों के सत्यापन की कार्रवाई कर रही है और जब तक सभी लोगों का सत्यापन नहीं हो जाता तब तक सत्यापन की कार्यवाही बदस्तूर जारी रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.