चमोली (मिशन पहाड़ ब्यूरो) । डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
शपथ के दौरान छात्रों ने अपने घर, विद्यालय, और समाज को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. डंगवाल ने कहा कि इस स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्रावती टम्टा, हिना नौटियाल, डॉ चंद्र मोहन जनस्वाण, डॉ. मदन लाल शर्मा उपस्थित रहे l