थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा थाना हाजा परिसर में सत्यापन शिविर का किया गया आयोजन
टिहरी / थत्यूड़/ विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक जे०आर० जोशी तथा क्षेत्राधिकारी नई टिहरी ओसीन जोशी के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा थत्यूड़, सुक्टियाणा, व पुराना बाजार थत्यूड़ स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों में काम करने वाले मजदूरों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों/फड़ फेरी वालों, कबाडियों के सत्यापन हेतु थाना परिसर में सत्यापन शिविर आयोजित किया गया। थाना हाजा पर नियुक्त सभी हल्का प्रभारी/ बीट कर्म0गणों द्वारा थत्यूड़ बाजार व सुक्टियाणा, ढाणा बाजार, पुराना बाजार थत्यूड़ मे निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु थाना हाजा में चरित्र सत्यापन हेतु मय प्रपत्र फोटो चित्र सहित अंकित किये गये । थाना परिसर में आयोजित सत्यापन शिविर में बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन कराने हेतु व्यक्तियों को व उनके ठेकेदारों व मकान मालिकों को जागरुक किया गया। बाहरी व्यक्तियो के सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम-2005 के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन किया जाना अनिवार्य है, जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी तथा थाना /चौकी क्षेत्रान्तर्गत भविष्य में भी सत्यापन शिविर आयोजित कर सत्यापन की कार्यवाही जारी रहेगी । थाना हाजा पर नियुक्त समस्त हल्का प्रभारी एवं बीट कर्म0गणों को अपने-अपने हल्का/बीट क्षेत्र में पड़ने वाले ग्रामों में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान उप निरीक्षक राहुल थापा , अपर उप निरीक्षक आदेश शर्मा, का ०145 ना0पु0 दलीप कुमार , रि0का0 21 ना0पु0 जितेन्द्र आदि मौजूद थे।