महाविद्यालय पोखरी क्वीली में स्वच्छता पखवाड़े का कैंपस की सफाई के साथ किया समापन
टिहरी / मिशन पहाड़/ दिनेश उनियाल । टिहरी जिले के नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के स्वर्गीय बेलमति चौहान महाविद्यालय पोखरी क्वीली में स्वच्छता पखवाड़े का समापन कैंपस व निकटवर्ती स्थानों की साफ सफाई तथा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। महाविद्यालय पोखरी क्वीली में प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छ भारत दिवस का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रिय रामधुन को गाया गया, एन एस एस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चले इस स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत ईकाई द्वारा किए गए कार्यों का कार्यवृत्त रखा तथा बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित कर निस्तारण किया गया कालेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के मूल्यों, राष्ट्र भक्ति से हमें प्रेरणा मिलती है , एन एस एस इकाई द्वारा किए गए कार्यों की प्राचार्य ने प्रशंसा की , इसके बाद कैंपस की सफाई के साथ स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया गया तथा सभी लोगों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय पोखरी क्वीली के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी , छात्र छात्राएं , नरेन्द्र बिजल्वाण, अंकित, मीनाक्षी,मानसी, दिया, पूजा, अंजना, निकिता, अनीसा, कोमल, प्रीति उपस्थित रहे।