राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को धूमधाम से मनाया

0

चमोली / मिशन पहाड़ / विरेन्द्र वर्मा । डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को धूमधाम से मनाया गया l महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व राम धुन, वैष्णव जन का सामूहिक गायन किया । भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए गए ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।क्राफ्ट प्रतियोगिता में मोहित, हिमानी और आयशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, भाषण प्रतियोगिता में सलोनी, प्रज्ञा और अंकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की उद्यमी छात्रा साहिबा व आरजू को ‘देवभूमि उद्यमिता योजना’ के अंतर्गत 75000 रुपए का सीड फंड प्राप्त होने पर प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर मोहित, राहुल, सलोनी, आयशा, हिमानी व अन्य साथी स्वयंसेवकों ने अलकनंदा-पिंडर संगम क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसे नगर पालिका, कर्णप्रयाग के कूड़ेदान तक पहुंचाया। इस प्रयास के माध्यम से उन्होंने एक जिम्मेदार और सभ्य नागरिक होने का उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन.खाली ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्रावती टम्टा, हिना नौटियाल और सभी स्वयंसेवियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण करने की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर सी भट्ट ने किया l इस अवसर पर डॉ. अखिलेश कुकरेती, डॉ. कविता पाठक, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी, डॉ. हरीश, डॉ. पूनम, डॉ.रविंद्र कुमार सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवी व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.