स्व० सरदार सिंह रावत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नैनबाग में धूमधाम से मनाई गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती
नैनबाग / विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत स्व० सरदार सिंह रावत राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नैनबाग में गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाई गई सर्वप्रथम नगर में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा देशभक्ति गीत तथा देशभक्ति के नारों के साथ बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया गया तत्पश्चात विद्यालय में परम पवित्र तिरंगा ध्वज फहराया गया एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० चंद्रशेखर नौटियाल व नैनबाग पुलिस चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की गई प्रधानाचार्य डॉo चंद्रशेखर नौटियाल द्वारा महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा ,अस्तेय, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य, स्वदेशी वस्तुओं के प्रति निष्ठा, दीन दु.खी दलितों के उद्धार तथा स्वच्छता के प्रति गांधी जी के दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया तथा छात्रों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा गया । इस दौरान नैनबाग चौकी पुलिस द्वारा भी कालेज के छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणो के साथ नैनबाग बाजार में प्रभात फेरी निकाल कर आम जनमानस को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों व यातायात नियमों के पूर्णतः पालन के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया। प्रभात रैली में मौजूद छात्र-छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से आम जनमानस को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। बाजार में उपस्थित महिलाओं को, महिला कांस्टेबल रजनी तिवारी द्वारा *महिला अपराध के लिए 1090 व 112 एवं बालकों के साथ अपराध के लिए 1098 पर शिकायत किए जाने व चौकी नैनबाग व थाना कैम्पटी पर स्थापित महिला व शिशु सहायता पटल पर नियुक्त महिला पुलिस अधिकारी को सूचित करने/जानकारी देने, के लिए जानकारी दी । *चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करने करने के लिए जानकारी दी गई।इस अवसर पर हसमुद्दीन अंसारी , मनोज नेगी , महावीर चौहान ,कैलाश सिंह रावत , वीर सिंह ,अनामिका ,रुचि , प्रमिला देवी , मोनिका नेगी , शमशाद खान , मनोरमा मनवाल , विपिन सकलानी , राय सिंह रावत , अतुल नौटियाल , योगेंद्र कुमार , राजेंद्र सिंह रावत , बचन सिंह पंवार ,कांस्टेबल अंकित, कांस्टेबल विपिन, महिला कांस्टेबल रजनी तिवारी करीब 200 छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।