समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल पर 21 से 29 नवंबर तक टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में करेंगे जगद्गुरू राम भद्राचार्य राम कथा

0

टिहरी / मिशन पहाड़ ब्यूरो । समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की पहल पर 21 से 29 नवंबर तक टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में जगद्गुरू राम भद्राचार्य राम कथा करेंगे। इसके लिए ट्रस्ट ने रूपरेखा तैयार कर ली है। समारोह में विभिन्न पीठों के शंकराचार्य सहित 38 बड़े संत भी शिरकत करेंगे। झील में इस दौरान प्रत्येक शाम को 11 पंडित गंगा आरती करेंगे। बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष रावत ने बताया कि पहली बार जगद्गुरू राम भद्राचार्य उत्तराखंड में राम कथा करेंगे। इसके लिए उनसे अनुमति मिल गई है। 21 से 29 नवंबर तक आहूत होने वाली कथा के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। कथा के दौरान पुरानी टिहरी के इतिहास पर भव्य लेजर शो कराया जाएगा। कथा को 20 लाख लोगों तक पहुंचाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जा रही है। आसपास के गांवों से लोगों को लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी कराई जाएगी। सरोला पंडितों की ओर से प्रत्येक दिन भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों से लेकर आम जनता से सहयोग और इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की है। इस मौके पर जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, बीडीसी सदस्य शिवराज सिंह सजवाण, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, दर्शन लाल उनियाल आदि मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.