थाना कैम्पटी व चौकी नैनबाग पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर घर-घर जाकर चलाया सत्यापन अभियान

0

कैम्पटी/ मिशन पहाड़/ विरेन्द्र वर्मा । टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कैम्पटी फॉल, सिया गाँव, धार गाँव, तलोगी, दाबला, मतेला, लग्वालगाँव आदि ग्रामसभाओं व चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा कस्बा नैनबाग, टटोर, सुरांशु, बणगाँव, खरसोन , मरोड़ आदि ग्रामसभाओं में घर-घर जाकर निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों के सत्यापन किये गये। चौकी प्रभारी नैनबाग द्वारा चौकी नैनबाग क्षेत्र के गांवो में निवासरत मकान मालिकों व घरेलू नौकरों/किरायेदारों/मजदूरों को कल रविवार को चौकी नैनबाग में आयोजित किये जाने वाले सत्यापन शिविर में शत प्रतिशत सत्यापन कराने हेतु प्रचार प्रसार कर जागरुक किया गया। साथ ही सूचित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति इसके उपरान्त भी घरेलू नौकरों/किरायेदारों/मजदूरों का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके विरुद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया है कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। सत्यापन न कराने वाले लोगों के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस टीम में थाना कैम्पटी पुलिस से कानि0 154 ना0पु0 नितिन कुमार , कानि0 117 सुधांशु कुमार , रि0कानि0 88 शुभम ,चौकी नैनबाग पुलिस टीम से उ0नि0 प्रवीण कुमार अ0उ0नि0 आनन्द सिहं रावत हे0कानि0 150 अकबर अली मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.