दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग टिहरी द्वारा का चेकिंग अभियान जारी , 25 वाहनों के काटे चालान 1 सीज
टिहरी/ मिशन पहाड़ / विरेन्द्र वर्मा । जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग टिहरी का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। जिसमें समय समय पर विभाग द्वारा वाहनों को रोककर यातायात निमयों का पाठ पढ़ाने के साथ चालानी कार्यवाही गतिमान है । इसी क्रम में आज जनपद क्षेत्रांतर्गत मुनि के रेती तपोवन क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न अभियोगों में 25 वाहनों के चालान किए गए। साथ ही शराब पीकर वाहन संचालन करने पर 1 वाहन सीज भी किया गया। टिहरी परिवहन विभाग के एआरटीओ सतेन्द्र राज ने बताया कि निर्देशानुसार दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु परिवहन विभाग टिहरी का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। जिसमें जगह जगह पर विभाग की टीम द्वारा वाहन चालकों को चैक कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बताया कि दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के वाहन संचालन ना करें , साथ ही चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगे इसके साथ-साथ वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का बिल्कुल प्रयोग ना करें व तेज गति से वाहन संचालन ना किया जाए कई व्यक्ति शराब पीकर वाहन का संचालन करते हैं उन सभी पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी पकड़े जाने पर वाहन सीज के साथ ही उचित कार्यवाही की जाएगी ।