माँ दुर्गा देवी के पांचवे स्वरुप (स्कंद माता) के पूजा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित , श्रदालुओ ने की सुख समृद्धि की कामना

0

थत्यूड मिशन पहाड/ कृष्णपाल रावत । माँ दुर्गा देवी के पांचवे स्वरुप (स्कंद माता) के पूजा के अवसर पर सिद्ध पीठ के मुख्य पुजारी जसवीर सिंह रावत के सानिध्य में आदि शक्ति माँ राजराजेश्वरी गौरजा देवी सिद्ध पीठ मन्दिर समिति के मुख्य संरक्षक व कुशल मंच संचालक पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत के मार्ग दर्शन व समिति के उपाध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मां दुर्गा देवी 27 सदस्यों की भजन कीर्तन मण्डली ग्राम पंचायत क्यारकुली जिला देहरादून का आज आदि शक्ति माँ राजराजेश्वरी गौरजा देवी सिद्ध पीठ दरबार छनाण गाँव में समस्त ग्राम वासी मातृशक्ति ,बहिन ,बेटियों के द्वारा फूल मालाओं व देवी भगवती के पटको के साथ बैज अलंकृत किया गया साथ ही मां भगवती का स्मृति चिन्ह् भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया । माँ दुर्गा‌ भजन कीर्तन मण्डली का अपनी ग्राम पंचायत में स्वागत‌ सत्कार के बाद माँ भगवती का सनातन संस्कृति व परम्परा अनुसार 12:00 का मां आदि शक्ति का विधिवत पुजा अर्चना की गई माँ भगवती के इस पुण्य व पवित्र और पुण्य कार्यक्रम में मां दुर्गा देवी भजन कीर्तन मण्डली (समुह)द्वारा गढवाली व हिन्दी भाषा मे मां भगवती, कुल ईष्ट देव भगवान् नागराज व देवभूमि के समस्त देवी- देवताओं सहित समस्त देवी- देवताओं के सुंदर भजन प्रस्तुति के साथ उपस्थित देव पसवा व भक्त जन भक्तिमय भजनों पर आनंदित होकर खुब झूमें इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव कृष्णपाल रावत पूर्व कोषाध्यक्ष जयदेव रावत, सोवत रावत, महावीर रावत, विजय रावत, पूर्व प्रधान बीर सिंह रावत, बलबीर सिंह राणा, धर्म सिंह रावत,भीम सिंह रावत,अनील रावत,सोबन रावत,सागर रावत सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.