उत्तरकाशी/ मिशन पहाड़/ रोबिन वर्मा। उत्तरकाशी जनपद के बडकोट में जनपद विज्ञान महोत्सव के तृतीय संस्करण का ब्लॉक स्तरीय आयोजन न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट में सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० कपिल देव रावत, विशिष्ट अतिथि विजयलक्ष्मी रावत प्रधानाचार्य रा० बालिका इण्टर कालेज बड़कोट ने दीप प्रजल्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । ब्लॉक समन्वयक जनक सिंह रावत ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्त्व को रखा। कार्यक्रम के संयोजक न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह राणा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी। इस वर्ष के विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम थीम जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण का एकीकरण- “सतत भविष्य के लिए एक मार्ग पर केन्द्रित है , इसका उददेश्य जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्धों पर चर्चा को बढ़ावा देना और ऐसी रणनितियां विकसित करना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में एक स्थायी और स्थिति स्थापक भविष्य सुनिश्चित करे। इस दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुषकृत किया गया । कार्यक्रम के दौरान वीरेन्द्र बसियाल, डॉ० मनमोहन सिंह रावत, हिमानी पूरी, रतन लाल काला, एस०एस० रावत, राजेश बिजल्वाण, उदयचन्द कुमाई, हरदेव असवाल, श्याम सिंह चौहान, सुरेश असवाल, कपिला रावत, रोशन बर्तवाल, रविन्द्र रावत, आदि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.