थाना थत्यूड़ की ओर से बाहरी मजदूरों , किरायेदारों नौकरों आदि को थाना परिसर में बुलाकर की सत्यापन की कार्यवाही

0

थत्यूड़/ विरेन्द्र वर्मा I टिहरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में पूर्व से प्रचलित अभियान के क्रम में थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा कस्बा थत्यूड़, ढाणा बाजार, ग्राम खेडा, ग्राम सिर्वा व आस-पास के क्षेत्र में रह रहे बाहरी प्रान्त/ जनपदों के किरायेदारों, मजदूरों, दुकान के नौकरों आदि को थाना परिसर में बुलाकर सत्यापन की कार्यवाही की गई। अभियान में उक्त क्षेत्रों में निवासरत बाहरी प्रान्त/जनपदों के मजदूरों, किरायेदारों, दुकान के नौकरों का सत्यापन करते हुए मकान मालिक/ ठेकेदारों/दुकानदारों/ होटल व्यवसायियों को जानकारी देते हुए जागरुक किया गया, साथ ही थाना परिसर में आये मजदूर,किरायेदार, दुकान के नौकर आदि के सत्यापन की कार्यवाही की गई, भविष्य में भी सत्यापन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। थत्यूड थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि कोई भी कोई भी मकान मलिक बिना आईडी व सत्यापन के किसी भी बाहरी व्यक्ति को कमरें किरायें पर ना दें, साथ ही जितने की ठेकेदार हैं वह अपने लेबर का सत्यापन भी अवश्य करवाएं। इस दौरान थाना थत्यूड़ के पुलिस की टीम मौजूद रही।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.