थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा ग्राम बंगलो की कांडी में चलाया सत्यापन अभियान
कैम्पटी/ विरेन्द्र वर्मा l टिहरी जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कैम्पटी के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत सिया गाँव, बंग्लों की काण्डी ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर व उक्त ग्राम सभाओं के सीमा क्षेत्र से स्थित होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, निर्माणाधीन स्थलों में *निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/घरेलू नौकरों व कार्यरत मजदूरों* के सत्यापन किये गये। कैम्पटी पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया है कि *आगामी 15.10.2024* तक प्रत्येक दशा में थाने पर उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। साथ ही जागरुक किया गया है किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने, होटल में काम पर रखने व मजदूरी पर रखने से पूर्व उसका भौतिक सत्यापन अनिवार्य रुप से कराएं जिससे भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके। साथ ही आम जनमानस को हिदायत भी दी गयी कि इसके उपरान्त भी यदि किसी व्यक्ति द्वारा सत्यापन नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की जायेगी। तथा इसी प्रकार *आगामी भविष्य में थाना कैम्पटी में भी सत्यापन शिविर का आयोजन* किया जायेगा। इस दौरान थाना कैम्पटी पुलिस से अ0उ0नि0 बलबीर सिंह , कानि0 154 ना0पु0 नितिन कुमार , कानि0 222 ना0पु0 जसवीर सिंह , हो0गा0 वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे ।