थत्यूड में छड़ी उद्योग के सूत्रधार स्व० महिमानंद कोली की चौथी पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजित ,
स्वास्थ्य शिविर के दौरान 350 से अधिक लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
थत्यूड़ / मिशन पहाड़ / विरेद्र वर्मा । टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार में सामाजिक चिंतक व छड़ी उद्योग के सूत्रधार स्व० महिमानंद कोली की चौथी पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय मंत्री भाजपा एवं पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार डॉक्टर स्वराज विद्वान ,ओबीसी आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार संजय नेगी , ब्लॉक प्रमुख सीता रावत ,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ,धनोल्टी उप जिलाधिकारी मंजू राजपूत सेवा निवृत्त उप निदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड चेतन नौटियाल एवं गणमान्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रचलित व रीबन काटकर स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
आपको बता दें कि स्व० महिमानंद कोली के द्वारा 1965 व 70 के दशक में छड़ी उद्योग सहकारी समिति की स्थापना कर सैकड़ो लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा।इस कार्यक्रम के दौरान ओएनजीसी देहरादून के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 350 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाए गये। कार्यक्रम में जौनपुर क्षेत्र की विभिन्न प्रतिभाओं को स्व० महिमानन्द कोली चतुर्थ स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें हाल ही में पीसीएस की परीक्षा में चयनित कैम्पटी क्षेत्र के मतेला गांव निवासी अनिल सिंह रावत ,ग्राम डाडा की बेली निवासी आकाश बेलवाल पीसीएस ,रामदुलारी पांडे प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीमल की चलोटी ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित हरि प्रसाद लेखवार ग्राम ओतड़ , उत्तराखंड बोर्ड 2024 की परीक्षा में इंटरमीडिएट में ब्लॉक में स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे विकास चंद्र रमोला व हाई स्कूल परीक्षा में ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रहे अंशुल महर व पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रेम पंचोली को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं के द्वारा स्वर्गीय महिमानंद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री भाजपा स्वराज विद्वान ने कहा कि स्व० महिमानंद कोली द्वारा जिन कार्यों की शुरुआत स्वरोजगार के रूप में 1965 के दशक में की गई थी आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु अनेक अवसर प्रदान कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा की स्व० महिमानंद कोली स्वरोजगार के साथ ही प्रसिद्ध सामाजिक चिंतक भी थे जिनकी प्रेरणा से पिछड़े वर्ग को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं राज्यमंत्री संजय नेगी ने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में स्व० महिमानन्द का योगदान अनुकरणीय रहा उन्होंने समाज के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख सीता रावत स्व० महिमानंद की चतुर्थ स्मृति में कार्यक्रम में पहुंचे समस्त प्रतिभाओं को के बुद्धिजीवियों को स्व० महिमानंद के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इसके साथ ही स्व० महिमानन्द जेष्ठ पुत्र भाजपा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा राजेन्द्र कोली ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों ,अधिकारी कर्मचारियों का एवं ओएनजीसी देहरादून के चिकित्सकीय टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही कार्यक्रम में सहयोग करने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत, उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी सोमवारी लाल नौटियाल, गढ़वाली रामायण के लेखक देवेन्द्र प्रसाद चमोली,सोबत सिंह रावत, बिजेन्द्र सिंह पंवार, मण्डल अध्यक्ष भाजपा पृथ्वी रावत, जिला महामंत्री राजेंद्र जुयाल, जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल, जयपाल कैरवाण,डा० पवन कुदवाण , प्रेम लाल टमटा,प्रताप सिंह बंठवाण, जयप्रकाश नौटियाल , अर्जून सिंह रावत खण्ड विकास अधिकारी जौनपुर,वन क्षेत्राधिकारी बलवीर सिंह लोल्दीयाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अकवीर पंवार , सुरजीत सिंह मनवाल, सुभाष कोहली, विरेन्द्र कोहली, रणजीत सिंह, सुभाष सिंह कोहली, जगदीश कुशलवाण, सुरेन्द्र नौटियाल, , सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुनील सजवाण व शेर सिंह डोगरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।