विश्व मानसिकता दिवस के उपलक्ष में थत्यूड़ में संवेदना प्रोजेक्ट द्वारा दो नए प्रोजेक्ट पलेटिव केयर का किया उद्घाटन
थत्यूड़ / मिशन पहाड़ ब्यूरो। टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत थत्यूड़ ढाणा में विश्व मानसिकता दिवस के उपलक्ष में संवेदना प्रोजेक्ट डीसीआर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर ब्लॉक प्रमुख सीता रावत द्वारा दो नए प्रोजेक्ट पलेटिव केयर का उद्घाटन किया जिसमें क्षेत्र के अनेक लोगों द्वारा भी प्रतिभागी किया गया आपको बता दें कि संवेदना प्रोजेक्ट संस्था मुख्यतः हेल्थ एजुकेशन , दिव्यांगता , आजीविका उपार्जन , समाजीकरण और आत्मनिर्भर बनाने हेतु पिछले 14 वर्षों से जौनपुर के पांच क्षेत्रों में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सीता रावत द्वारा प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि संवेदना प्रोजेक्ट क्षेत्र में ऐसे लोगो से जुड़ा है जो विकास की अंतिम पंक्ति में खड़े होकर एक आशा की किरण खोजते हैं।
वहीं डॉक्टर जॉर्ज द्वारा कहा गया की कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी का जौनपुर क्षेत्र के साथ बहुत ही गहरा संबंध है। डॉक्टर राजा द्वारा बताया गया कि मानसिक तौर से जो लोग परेशान है उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान हेतु जौनपुर छेत्र में लोगों से जुड़े रहेंगे इस कार्यक्रम के दौरान सीएचसी थत्यूड प्रभारी डॉक्टर मनीषा भारती , शिवदास अध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर जनजागृति मंच , डॉक्टर जॉर्ज मैनेजिंग डायरेक्टर,डॉक्टर राजा मनोचिकित्सक , राजकुमार प्रोजेक्ट मैनेजर संवेदना प्रोजेक्ट , ब्राइट लुईक प्रोजेक्ट ऑफिसर दिलीप प्रोजेक्ट , गमेश्वर सिंह डालिया , वीरू थापा, विजय रतूड़ी , एस्थर , एस्टी, दाऊद, रत्ना विरेन्द्र गौड़ , नरेश रतूड़ी, जसपाल ,जयेंद्र,मुनीम, गुलशन,ममता महर, ममता थापा, बबिता,कविता, कुसुम ,सुषमा मेलवान, लक्ष्मी महर, लक्ष्मी देवी,प्रियंका महर रंगिता पंवार, रंगिता देवी, रवीना, अम्बिका , शिवानी,रघुवीर नेगी गिरधारी लाल आदि के साथ अनेक लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुशील थपलियाल द्वारा किया गया।