भद्रराज मंदिर में पूजा , अर्चना यज्ञ कर स्थापित किया गौ माता का जोड़ा ,
कैम्पटी/ मिशन पहाड़/ विरेन्द्र वर्मा । बिन्हार,मसूरी,जौनपुर,पछवादून आदि अनेक क्षेत्रों के ईष्ट देव बल भद्रराज मंदिर परिसर में जुड़वा गायों के जोड़े की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापना की गई। जिसमें क्षेत्र के स सैकड़ों भक्तों ने पहुंच कर बलभद्र महाराज भद्रराज देवता के दर्शन कर घर परिवार सहित क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
सफेद गायों का जोड़ा लगने से मंदिर के आकर्षण में चार चांद लग गये है जिससे मंदिर की सुन्दरता और ज्यादा बढ़ गई है। दोपहर बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भद्रराज मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि भगवान बलराम हमेशा गायों के साथ रहा करते थे ,उनको गायों से बहुत स्नेह था , इसीलिए मंदिर में पूजा अर्चना कर गायों का एक जोड़ा स्थापित किया गया है इससे जहां मंदिर की खूबसूरती और आकर्षण बढ़ेगा ,वहीं दूसरी तरफ़ भद्रराज मंदिर का पौराणिक और धार्मिक स्वरूप और मजबूत होगा।
इस दौरान देवता के पसवा दीपक महाराज , इतेन्द्र सिंह तोमर , प्रधान श्रीपाल रावत , दिनेश पंवार ,अनिल पंवार , बच्चन पुण्डीर , रमेश पंवार , संजीत पंवार , राजेश सजवाण , अनूप थपलियाल , नीटू चौहान , प्रदीप पंवार , सुरेश पंवार आदि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में भक्त मौजूद रहे।