विनोग में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का विधिवत समापन,देश-विदेश से आये 170 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा विनोग में पक्षियों का किया अवलोकन

विनोग में लगभग 95 प्रजातियों के पक्षियों एवं 32 तितलियों की उपस्थिति की दर्ज

0

मसूरी/ मिशन पहाड़/ विरेन्द्र वर्मा । मसूरी वाईल्ड लाईफ सैंचुरी विनोग के अन्तर्गत आयोजित तीन दिवसीय आठवें उत्तराखण्ड बर्ड फेस्टिवल के अंतिम दिवस में प्रातः प्रमुख वन संरक्षक हॉफ, उत्तराखण्ड डॉ० धनन्जय मोहन, वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकशा नसीम, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवंर एवं देश-विदेश से आये 170 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा विनोग में पक्षियों का अवलोकन किया गया और लगभग 95 प्रजातियों के पक्षियों एवं 32 तितलियों की उपस्थिति दर्ज की गई। जिनमें मुख्यत एलो रैम्पड हनी गाइड, लॉग टेल ब्राडबेल, इमेकुलेट कप विगं, ब्लैक फेसड वार्बलर, ऐसे थ्रोटेड वाबलर, ग्रीन विगं टिल, वालकिपर, यूरेशियन हबी और माउटेंन बुलबुल, के साथ अन्य बहुत सी प्रजातियां देखी गयी। डा० धनंजय मोहन, संजय सोधी, पी जगन्नाथन, प्रवीन जे, एस कार्तिकेयन्, मोहत अग्रवाल सुरेश कुमार के रामनारायण आदि विशेषज्ञों द्वारा पक्षियों पर व्याख्यान दिया गया एवं पैनल परिचर्चा की गई ।

मसूरी देहरादून आदि क्षेत्रों से एन मेरी, टान्स ब्रिज, सेन्ट जार्ज, सी० जे०एम० बेवरली, वाइनवर्ग एलन, एम०आई०एस०, द हिमालयन इन्टरनेशनल स्कूल, देहरादून ब्वाइज स्कूल, ग्रीन लान एकेडमी, सनातन धर्म इंटर कालेज, रा०इ०का० कैम्पटी, सरस्वति विद्या मन्दिर मसूरी आदि कुल 22 विद्यालयों के 450 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग, स्कैचिंग, क्विज आदि प्रतियागिताओं में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में स्कैचिंग प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में परिधि तोमर द हिमालयन इन्टरनेशनल स्कूल प्रथम, हार्दिक रस्तोगी, देहरादून व्यायज स्कूल द्वितीय, कु० प्रिया जी०आई०सी० कैम्पटी तृतीय, सीनियर वर्ग में जी०आई०सी० कैम्पटी की सिमरन सेमवाल प्रथम, अवन्तिका मनराल हिमज्योति स्कूल द्वितीय, रोहन जी०आई०सी० कैम्पटी तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता-जूनियर वर्ग में प्रियांशी एस०डी० गर्ल्स इन्टर कॉलेज मसूरी प्रथम, वैदान्त खेतान देहरादून ब्वायज स्कूल द्वितीय, आतिफ एस०डी० गर्ल्स इन्टर कॉलेज मसूरी तृतीय, सीनियर वर्ग में सिमरन नेगी एम०वाई०एस०एस० विद्या मन्दिर प्रथम, दिव्यान्शु चन्द एन०पी०एस० स्कूल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। के० रामनारायण द्वारा गढ़वाल में पक्षियों के अवलोकन एवं उपस्थिति दर्ज करने पर सफलता की कहानियों का प्रस्तुतिकरण किया गया एवं विरेन्द्र सिंह द्वारा जबरखेत नेचर रिर्जव के अन्तर्गत एक सफल प्रकृति गाईड के रूप में अपनी यात्रा का वर्णन किया गया। प्रमुख वन संरक्षक हॉफ, उत्तराखण्ड डॉ० धनंजय मोहन, वन संरक्षक यमुना वृत्त, कहकंशा नसीम एवं प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कवर द्वारा विद्यालयों के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही देश विदेश से आये हुए पक्षी विशेषज्ञों, बर्ड वाचरों, नेचर गाईडस एवं बर्ड फेस्टिवल के सफल आयोजन पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी०पी० बलोनी प्रभागीय वनाधिकारी उत्तरकाशी, रविन्द्र पुण्डीर प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना, उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी उदय गौड़, दिनेश नौडियाल, वन क्षेत्राधिकारी विनोग महेन्द्र चौहान ,कैम्पटी अमिता थपलियाल , देवलसारी लतिका उनियाल ,एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। अतं में प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी अमित कंवर द्वारा सफल आयोजन हेतु सभी का धन्यवाद किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.