कैम्पटी पुलिस ने पालतू पशुओं को बेसहारा ना छोड़ने के लिए आम जनमानस को किया जागरूक

0

नैनबाग / मिशन पहाड़/ विरेन्द्र वर्मा । गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कैम्पटी बाजार, नैनबाग बाजार में सुदूरवर्ती गांवो से आए आम जनमानस/ग्रामीणों को गोवर्धन पूजा के शुभ अवसर पर उपयोग/दोहन करने के उपरांत छोड़ी गई गायों/बैलों व अन्य पशुओं की रक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि कतिपय लोगों द्वारा बेजुबान जानवरों का संपूर्ण जीवन काल उपयोग करने के बाद पशुओं को बाजार या अन्य सुनसान क्षेत्र में आवारा छोड़ दिया जाता है, जिससे उनकी ठंड में ठिठुरने और भोजन/चारा न मिलने की अवस्था में शारीरिक स्थिति खराब हो जाती है। अक्सर यह बेजुबान जानवर कस्बों/बाजारों या राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य मार्गों पर पर भोजन की तलाश में टहलते रहते हैं। वर्तमान में प्रचलित चार धाम यात्रा मार्ग होने के कारण उक्त मार्ग पर वाहनों का आवागमन लगातार होता रहता है जिससे पशुओं के अचानक से मार्ग में बीच में आ जाने के कारण वाहन दुर्घटना होने की भी प्रबल संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों को कानून का हवाला देकर अवगत कराया गया कि निकट भविष्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी रूप से पशु निवारण अत्याचार अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की जाएगी। बाजारों के अंदर घूम रहे आवारा पशुओं को निकटतम गौशाला तक पहुंचाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और अन्य समाजसेवियों से वार्ता की गयी ताकि भोजन चारा की कमी और ठंड से बेहाल हुए इन बेजुबान जानवरों को गौशाला तक सकुशल पहुंचाया जा सके।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.