जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से जिलाधिकारी ने सुनी आमजन की समस्याएं
टिहरी / मिशन पहाड़ । सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर दर्ज शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, राजस्व, विकास विभाग, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, पेयजल निगम, जल संस्थान, शिक्षा आदि विभागों से संबंधित रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर समयान्तर्गत शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही जिला सेक्टर, बीस सूत्री कार्यक्रम, खनन न्यास, एसडीआरएफ, रिंग रोड़ आदि के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।जनता मिलन कार्यक्रम में लक्ष्मी निवास शीशम झाड़ी मुनिकीरेती जगदीश कुलियाल ने टिपरी- भैडपतला डांगियों पेयजल योजना पर मरम्मत कार्य न होने के चलते बिना जलापूर्ति के पेयजल बिलों को माफ करने का अनुरोध किया गया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम मुनिकीरेती एवं जल संस्थान देवप्रयाग को आवश्यक कार्यवाही कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा दुबलियाण सोबन सिंह भण्डारी ने मोटर मार्ग कटान के मलबे से ग्राम तिमली लग्गा दुबल्याण से बेसिक विद्यालय खनेटी तक ध्वस्त मार्ग को ठीक करने हेतु आपदा मद से धनराशि स्वीकृत करने तथा ग्राम दुबल्याण में सिंचाई गूल निर्माण करने एवं ग्राम सुरांश (साकरी) नैलचामी राजेन्द्र भण्डारी ने हेमलेट सांकरी गांव में क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल मरम्मत करने का अनुरोध किया गया जिस पर क्रमशः डीडीओ एवं अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसी प्रकार ग्राम पिपली के जयेन्द्र सिंह रावत ने पुनर्वास के तहत बस अड्डा बौराड़ी में दुकान के लिए आंवटित भूमि पर रास्ता दिये जाने की मांग तथा ग्राम पंचायत सेम राहुल राणा ने तहसील प्रतापनगर के अन्तर्गत मुगराली से कंगसाली मोटर मार्ग में डामरीकरण तथा मोटणा से मदननेगी मोटर मार्ग में स्कपर (नारदानों) को पूर्ण खुलवाने, टूटे पुश्ते ठीक करने तथा छोटे बाजारों में नालियां बनाने का अनुरोध किया गया, जिस पर क्रमशः अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास एवं लोनिवि को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।